Players not allowed to go for toilet during break, ICC releases new guidelines | वनइंडिया हिंदी

2020-05-23 192

ICC has effectively barred players from handing over their personal equipments (cap, towel, sunglasses, jumpers) to the umpire or his teammates as part of maintaining social distance. For instance, the umpire can wear protective gloves, the bowlers should refrain from touching eyes, nose, and mouth after making contact with the ball. They can’t obviously use saliva (though sweat is permissible), and should regularly rinse their hands with sanitisers after touching the ball, which probably he/she could between overs. Moreover, they should now manage sun-glasses, sweaters and caps on their own.

क्रिकेट की वापसी बहुत जल्द होने वाली है. लेकिन, कोरोना वायरस का असर कम होने पर. इसी बीच आईसीसी ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है. नए नियमों के साथ खिलाड़ियों को सावधानी बरतनी होगी और ख्याल रखना होगा. दिशा-निर्देश जारी किये हैं. ये दिशा-निर्देश कई खिलाड़ियों को भारी भी पड़ सकते हैं. इनसे खिलाड़ियों को काफी तकलीफ भी होने वाली है. कोरोना वायरस महामारी के बाद जब खेल शुरू होगा तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को अपनी कुछ आम आदतों को बदलना पड़ेगा जैसे उन्हें अभ्यास के दौरान शौचालय जाने और मैदानी अंपायरों को अपनी कैप या सनग्लास सौंपने की इजाजत नहीं होगी. ICC के दिशानिर्देशों के अनुसार खिलाड़ी अपने निजी सामान जैसे कैप, तौलिया, सनग्लास, जंपर्स आदि अंपायर या साथियों को नहीं सौंप सकते.

#ICC #BCCI #TeamIndia